मथुरा : त्योहार से पहले मथुरा में बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। इन बांग्लादेशी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। कोसीकलां में खुफिया विभाग की टीम ने दिल्ली गेट के समीप एक कबाड़ गोदाम से अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशियों को पकड़ लिया। वे कुछ दिनों से यहां रह रहे थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम दिलीप मोडल पुत्र गणेश मोडल निवासी लोधिपुर हेबलता जिला शकीरा बांग्लादेश व तूहीन शेख पुत्र फारुख शेख निवासी सिद्धा पाशा ओभाई नगर जस्सर बांग्लादेश बताया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि ये लोग ढाई साल से भारत में अलग- अलग स्थानों पर रहे थे। इनके पास से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। जिस कबाड़ गोदाम में ये रह रहे थे उसका संचालक शब्बीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।