महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर तंज कसा है. ओवैसी ने कहा है कि वे नींबू से राफेल की पूजा करते हैं लेकिन हम नींबू से शर्बत बनाते हैं और लोगों को प्यास बुझाने के लिए देते हैं.
लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी मुंबई के मुंबा देवी में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान ओवैसी शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर तो बरसे ही उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर भी हमला बोला. ओवैसी ने कहा, “वे पूजा करने के लिए नींबू रखते हैं, जबकि हम इससे शर्बत बनाते हैं और लोगों को देते हैं. ”
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को फ्रांस दौरे पर थे. यहां पर लड़ाकू विमान राफेल को बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन ने उन्हें पहला लड़ाकू विमान सौंपा. ये पूरी प्रक्रिया फ्रांस के मेरिगनाक में हुई.