सौरव गांगुली को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए आम सहमति मिली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सहमति बनती नजर आ रही है। अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल 10 महीने के लिए ही होगा। 47 साल के गांगुली फिलहाल दो साल दो माह से बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर काम कर रहे हैं। जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत तीन साल के कार्यकाल के बाद वह कूलिंग ऑफ पीरिडय में चले जाएंगे।

सूत्र बताते हैं कि मुंबई में हुई बैठक के दौरान हंगामे के क्षण भी आए। सौरव गांगुली को उपाध्यक्ष पद पर लड़ाने की बात की गई, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। वहीं, आईपीएल के चेयरमैन पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल हो सकते हैं, जो पहले बोर्ड अध्यक्ष पद की दालेदारी में आगे चल रहे थे। खास बात यह रही कि इस बैठक में डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा नहीं देखे गए, जबकि सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन के अलावा बड़ी संख्या में राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उधर, इंडियर क्रिकेटर्स एसोसिएशन के चुनाव परिणाम की घोषणा निर्वाचन अधिकारी एन गोपालस्वामी की ओर से कर दी गई है। जिसमें बोर्ड में आईसीए के पुरुष प्रतिनिधि पद के मुकाबले में अंशुमन गायकवाड़ ने कीर्ति आजाद को 90 मतों से हराया। गायकवाड़ को 471 और कीर्ति को 381 वोट मिले। हितेष मजूमदार आईसीए के सेक्रेटरी पद पर विजयी रहे हैं। उन्होंने आशू दानी को 210 मतों से परास्त किया। कोषाध्यक्ष पद पर वी कृष्णास्वामी ने केके शर्मा को 403 मतों से पराजित किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com