उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी शामिल हो गए हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जिसका मतलब यह है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 100 परसेंट जीतने जा रही है.
उन्होंने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी का राहुल गांधी समर्थन कर रहे हैं, उसका हारना तय है. राहुल गांधी की मौजूदगी से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी की हार कंफर्म हो गई है.
इससे पहले योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से प्रचार करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था. योगी बीते शुक्रवार को जुलाना में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं को ‘भारत माता की जय’ बोलने में शर्म आती है. ये लोग देश का गौरव बढ़ाने वालों का मजाक उड़ाते हैं.