भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 601 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 275 रनों पर समेट दिया. पहली पारी के आधार पर भारत को 326 रनों की बढ़त मिली है. मेहमान टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाई, जिससे उन्हें फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट गंवा कर 71 रन बना लिए हैं.
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के पहले विकेट के तौर पर एडेन मार्करम शून्य पर आउट हुए. उन्हें ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू किया. थ्यूनिस डि ब्रुइन को उमेश यादव ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया. थ्यूनिस डि ब्रुइन 8 रन बनाकर आउट हुए. फाफ डु प्लेसिस को रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया और दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दे दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 275 रनों पर समेट दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया. अश्विन ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से निचले क्रम के बल्लेबाज केशव महाराज ने 132 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 रन बनाए.