पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के मद्देनजर पठानकोट के सभी विभागों को इमरजेंसी के दौरान तैयार रहने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही प्रशासन ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को खाली करवाया है.
पंजाब में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. खुफिया इनपुट है कि त्योहार के सीजन में आतंकी हमला हो सकता है. हाई अलर्ट को देखते हुए पंजाब सरकार ने केंद्र से 25 पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनियां मांगी है. पंजाब पुलिस ने अलर्ट के चलते छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
हाई अलर्ट में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सभी एमरजेंसी सेवाओं को तुरंत मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है.