नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
लखनऊ : राजधानी लखनऊ की पुलिस ने गुरुवार को एक फर्जी सचिवालय कर्मी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित स्वयं को सचिवालय में सेक्शन अफसर बताकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था। पुलिस के अनुसार पकड़े गये जालसाज की पहचान सर्वेश कुमार यादव पुत्र स्वामी दयाल यादव निवासी अमानीगंज थाना खंडासा जनपद अयोध्या के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राजधानी में वह गोमतीनगर स्थित एक अवकाश प्राप्त जज के घर मे किरायेदार के रूप में रह रहा था। गोमती नगर पुलिस ने सर्वेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक इनोवा कार नंबर यूपी 65 बीसी 9334, भारतीय स्टेट बैंक के एक-एक लाख रुपये के पांच चेक, जिस पर खाता धारक रंजना के नाम हैं, दो इंडसइंड बैंक के ब्लैंक चेक, छह व्यक्तियों के शिक्षा संबंधी प्रपत्र और सचिवालय के कुछ कागजाद बरामद किया है। उसके पास से मिली इनोवा गाड़ी पर उत्तर प्रदेश शासन लिखा हुआ है और उस पर हूटर भी लगा है।
पुलिस ने बताया कि सर्वेश स्वयं को सचिवालय में सेक्शन ऑफिसर बताकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगता था। इसके अलावा वह आम लोगों को प्लॉट दिलाने का भी झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कई लोगों से ठगी के मामले उजागर होंगे। गौरतलब है कि लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा इस समय जालसाजों के विरुद्ध ऑपरेशन 420 अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राजधानी पुलिस ने अब तक कई जालसाजों को गिरफ्तार किया है।