इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच का ऐलान हो गया है। क्रिस सिल्वरवुड को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले ट्रेवर बेलिस ने टीम का साथ छोड़ दिया था। वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था।
ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड की टीम को छोड़ने का पहले ही मन बना चुके थे। वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया था, लेकिन बोर्ड के कहने पर वे एशेज सीरीज तक मुख्य कोच के पद पर बने रहे। एशेज सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2-2 से टाई रही थी।
सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का ऐलान किया है कि बोलिंग कोच क्रिस सिल्वरवुड टीम के मुख्य कोच का पद संभालेंगे। 44 वर्षीय क्रिस सिल्वरवुड के मुख्य कोच पद चुने जाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले गिलीज ने कहा है, “हम क्रिस को इंग्लैंड मेंस टीम के हेड कोच नियुक्त करने के बाद खुश हैं।”