भारत के युवा टेनिस सनसनी सुमित नागल ने शानदार खेल के दम पर सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। भारत के उभरते खिलाड़ी सुमित ने सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में छह स्थान का सुधार किया है। 135 वें नंबर से अब सुमित 129वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
सुमित ने पिछले हफ्ते ब्राजील में खेले गए एटीपी चैलेंजर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइल में जगह बनाई थी। जबकि सितंबर में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए ब्यूनर्स आयर्स में एटीपी चैलेंजर क्ले कोर्ट टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इस जीत के बाद उन्होंने रैंकिंग में सुधार करते हुए 136वां स्थान हासिल किया था। पिछले हफ्ते ब्राजील एटीपी चैलेंजर्स सेमीफाइनल में सुमित को अर्जेटीना के जुआन फिकोविक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
एटीपी की ताजा जारी रैकिंग में टॉप 10 लिस्ट में कई बदलाव नहीं हुआ है। हाल ही में जापान ओपन अपने नाम करने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक पहले स्थान पर कायम हैं जबकि स्पेन के राफेल नडाल दूसरे नंबर पर तो स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे पायदान पर काबिज हैं।