तेलंगाना में एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया: पायलट की मौत

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में रविवार को एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया है। सुल्तानपुर गांव के पास हुए इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि यह विमान प्रशि‍क्षण उड़ान पर था लेकिन क्रैश होकर खेत में गिर गया। विमान क्‍यों क्रैश हुआ इसके कारणों के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

अभी हाल ही में मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर में वायुसेना का एक MiG 21 Trainer विमान क्रैश हो गया था। हालांकि, समय रहते ही विमान के पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे थे। यह विमान भी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था जो ग्‍वालियर एयरबेस के नजदीक सुबह 10 बजे के करीब दु‍र्घटनाग्रस्‍त हो गया था। इस साल मिग क्रैश होने की यह तीसरी घटना थी। बीते 27 सितंबर को भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर भूटान में दुर्घनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई थी।

हाल ही में कर्नाटक के चित्रदुर्गा में डीआरडीओ का मानव रहित एयर व्‍हीकल (UAV) दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। इससे पहले एक महीने पहले ही असम के तेजपुर में वायुसेना का सुखोई-30 विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में दोनों पायलट बच गए थे। इसी साल मार्च महीने में राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com