पूरे देशभर में खासकर उत्तर भारत रामलीला की धूम है। इस बार 8 अक्टूबर को दशहरा मनाया जा रहा है और इसी दिन रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा।
इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-10 स्थित डीडीए ग्राउंड में द्वारका श्रीरामलीला सोसायटी की ओर से आयोजित रामलीला में आठ अक्टूबर को दशहरा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे और रावण के पुतले का दहन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा जांच में एसपीजी (Special Protection Group) के साथ-साथ स्थानीय पुलिस जुट गई है। शनिवार को एसपीजी ने पूरे ग्राउंड का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर रामलीला का मंच एसपीजी के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा मौके पर द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस के साथ-साथ जिले के कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।