भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 262 रन बनाए हैं. डीन एल्गर (128 रन) और क्विंटन डि कॉक (45 रन) क्रीज पर हैं.
तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उप-कप्तान टेम्बा बावूमा 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. बावूमा को अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने जाल में फंसाया और दक्षिण अफ्रीका को 63 के कुल स्कोर पर चौथा झटका दिया. इसके बाद हालांकि, मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया और टीम की स्थिति थोड़ी बेहतर हुई. एल्गर और डु प्लेसिस के बीच अच्छी साझेदारी हो गई. डु प्लेसिस-एल्गर ने 5वें विकेट के लिए 115 रन जोड़े. कप्तान फाफ डु प्लेसिस (55 रन) को रविचंद्रन अश्विन ने लौटाया, चेतेश्वर पुजारा ने कैच लपका. अश्विन को तीसरी सफलता मिली.