हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की संपत्ति पिछले पांच साल में दोगुनी से ज्यादा हो गई है. हरियाणा के नारनौंद विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करने के दौरान बीजेपी नेता ने खुलासा किया कि उनके पास 170.41 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है. 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 77.36 करोड़ रुपये बताई थी. यह आंकड़ा उन्होंने खुद, अपनी पत्नी और तीन निर्भर बच्चों के लिए संयुक्त रूप से जारी किया है. निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दायर हलफनामे में अभिमन्यु ने चल और अचल संपत्ति क्रमश: 76.46 करोड़ रुपये और 93.95 करोड़ रुपये घोषित की है.
बीजेपी नेता के पास 3.90 करोड़ रुपये मूल्य के मोटर वाहन हैं. इसके अलावा चल संपत्ति में उन्होंने सोने और हीरे के 1.82 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बताए हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास 1.48 करोड़ रुपये मूल्य के महंगे रत्न हैं. वहीं उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता में बताया है कि उन्होंने 2015 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से प्रबंधन कोर्स किया है. उन्होंने अपने पेशे में मंत्री लिखा है और अपनी पत्नी का पेशा शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता बताया है. मंत्री ने अपने आय के स्रोतों में वेतन, किराया, परिवहन कारोबार, ब्याज और कृषि शामिल किया है.