महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मराठी फिल्मों की अभिनेत्री दीपाली सैय्यद गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गईं। उन्होंने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। जानकारी के मुताबिक दीपाली को पार्टी टिकट भी दे सकती है।
जानकारी के अनुसार शिवसेना दीपाली को मुंब्रा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतार सकती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने इस सीट पर जितेंद्र अव्हाण को उतारा है।
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा और शिवसेना के बीच 164-124 सीटों का बंटवारा हुआ है। भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को 18 सीटें दी हैं जबकि वह खुद 146 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।