राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है. जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में संबोधन के दौरान गहलोत ने कहा कि 50 साल पुरानी संस्था इसरो ने एक साथ 100 उपग्रह छोड़े फिर भी सुनना पड़ता है कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया?
गहलोत ने कहा, इसरो को संस्था बने 50 साल हो गए. इसरो के जरिए मंगल ग्रह पर जाने के लिए कई उपग्रह छोड़े जाते हैं. इसरो 50 साल पुरानी संस्था है. साल भर के अदंर 100 उपग्रह एक साथ छोड़े गए हैं. यहां तक कि कई उपग्रह यहां लाकर छोड़े गए हैं.
आगे उन्होंने कहा, ‘साल भर में, 6 महीने में नहीं होता है फिर भी हम लोगों को सुनना पड़ता है कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया? अरे भाई, जिस मुल्क में सुई नहीं बनती थी, आजादी के वक्त में बिजली क्या होती है, लोग नहीं समझते थे. आज यह देखिए, आप यहां बैठे हुए है, पूरे देश के अंदर क्या माहौल है शिक्षा में, कॉलेज, विश्वविद्यालय का जाल बिछ गया, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें कहां थी पहले?’