वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. वैभव को एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष और विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी गुट का समर्थन मिल रहा है. वहीं वैभव के नामांकन करते ही राजस्थान कांग्रेस की अंतर्कलह एक बार फिर उजागर हुई है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी ने सीपी जोशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डूडी ने सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की तरफ से नामांकित 11 इंडिविजुअल जो जिला क्रिकेट एसोसिएशन हैं, उनकी पैरवी करते नजर आए. सीपी जोशी गुट के जितने भी आदमी हैं और जिनके ऑब्जेक्शन लगाए गए हैं, उनकी पैरवी नामांकित सदस्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आरसीए के अध्यक्ष सीपी जोशी पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं. सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए. वैभव गहलोत ने कहा कि रामेश्वर डूडी ने अपने विचार रखे और आगे जो परिस्थितियां बनीं उसके हिसाब से ही हम आगे बढ़े. वह हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, सबको अपनी बात रखने का हक है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com