नई दिल्ली : बेल्जियम दौरे पर गई भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार को दूसरे मैच में मेजबान टीम को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रमक शुरुआत की। मैच के दसवें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कार्नर मिला, जिसे अमित रोहिदास ने गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद तीसरे और मैच के 33वें मिनट में फ़ेलिक्स डेनायर ने गोल कर बेल्जियम को 1-1 की बराबरी दिला दी। मैच के 53वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने शानदार मैदानी गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारत की तरफ से स्टार खिलाड़ी मंदीप सिंह अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय टीम ने दौरे का आग़ाज़ भी बेल्जियम के ऊपर 2-0 की जीत के साथ किया था और फिर स्पेन को भी लगातार दो मैचों में 6-1 और 5-1 से हराया था।