रियर एस्टेट फर्म अंसल एपीआई के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि वह लंदन भागने की फिराक में थे. प्रणव अंसल पर धोखाधड़ी और पैसों के गलत लेन-देन का आरोप है. बता दें कि हाल ही में उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.
आरोप है कि अंसल ग्रुप ने कहीं गरीबों का तो कहीं फौजियों का पैसे हड़पा था. जिसके बाद लोगों ने इस मामले केस दर्ज करवाया था. प्रणव अंसल के खिलाफ विभूतिखंड थाने में 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रणव अंसल के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
लखनऊ पुलिस के लुकआउट नोटिस से अंजान प्रणव अंसल ने गरीबों का पैसा हड़पने के बाद रविवार को जब दिल्ली से लंदन भागने का प्लान बनाया तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया गया.