गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया अमित शाह ने

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. वह इस पद पर साल 2014 से थे. उनसे पहले यह पद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाल रहे थे. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पद छोड़ा था.

केंद्रीय गृह मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट और लोढ़ा समिति के सुधारों के आदेश के अनुरूप इस्तीफा दिया है, जिसमें कहा गया था कि इस पद के लिए मंत्री और लोक सेवक अयोग्य हैं. अध्यक्ष का पद फिलहाल खाली रहेगा. इसी बीच धनराज नाथवानी ने भी जीसीए के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों की मानें तो अब वह शाह की जगह ले सकते हैं, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए किसी तत्काल उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई हैं.

वहीं अमित शाह का बेटा जयशाह ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर बना रहेगा.  बता दें कि जब अमित शाह अध्यक्ष बने थे तो जीसीए उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने उस वक्त अमित शाह के नाम का प्रस्ताव रखा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com