लखनऊ : भारी बारिश के चलते लखनऊ के स्कूलों और कालेजों में 27 सितम्बर को कक्षा 12 तक की कक्षायें नहीं चलेंगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को इस आशय का आदेश जारी किया है। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इससे सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी तेज बारिश की आशंका दर्शाई है। इसके मदेनजर लखनऊ के जिलाधिकारी ने शुक्रवार को जिले के नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और कालेजों में अध्ययनावकाश घोषित किया है।
हालांकि जिलाधिकारी ने स्कूलों में चल रही अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है। अपने आदेश में उन्होंने केवल अध्ययनावकाश दिया है। दरअसल इस समय कई स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा भी चल रही है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश को ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि खराब मौसम और अतिवृृष्टि को देखते हुए लखनऊ जनपद के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में 27 सितम्बर को अध्ययनावकाश तत्काल प्रभाव से घोषित किया जाता है।