भारतीय उच्च शिक्षा आयोग विधेयक अक्तूबर में कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा

भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI – Higher Education Commision if India) गठित करने के प्रस्ताव वाले विधेयक को अक्तूबर 2019 में कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा। अगले महीने कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

इस विधेयक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC – University Grants Commission) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE – All India Council For Technical Education) को HECI के दायरे में लाने का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।

गौरतलब है कि मंत्रालय ने पिछले साल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम को निरस्त कर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को विस्थापित करने एवं भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (एचईसीआई) की स्थापना करने की घोषणा की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com