दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव इलाके में सैमसंग कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. दिल्ली पुलिस को कोरियाई मूल की महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर को जब वह सो कर उठी तो उनके घर का कीमती सामान चोरी हो चुका था.
दिल्ली के सफदरजंग थाने में इस चोरी के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है. सैमसंग कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट और शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि वह रात में अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थीं. और गलती से दरवाजा लॉक करना भूल गईं.
सुबह जब वह साढ़े 5 बजे उठी तो देखा कि घर से काफी सामान चोरी हो चुका था. जिसमे विदेशी मुद्रा के अलावा मैक बुक लैपटॉप, कैनन कैमरा, घड़ी और 3 लेंस शामिल हैं.
पीड़ित महिला ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि पता चल सके कि घर में कौन आया था. पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है.