प्याज की बढ़ती कीमत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सस्ती दर पर दिल्ली वालों को प्याज देने का निर्णय लिया है। इससे राजधानी वासियों को काफी राहत मिलेगी।
सरकार की योजना है कि प्याज की दरों में कमी नहीं आई तो अगले दस दिन में सरकार राहत देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार प्याज खरीद रही है। दस दिन में इस प्याज की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। प्याज की कीमत 24 रुपये प्रति किलो होगा।
सरकार प्याज सभी राशन की दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए पूरी दिल्ली में बेचेगी। दिल्ली में फिलहाल खुदरा बाजार में प्याज 60-70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।