पीवी सिंधु का विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक के दौरान मार्गदर्शन करने वाली भारत की महिला एकल बैडमिंटन कोच दक्षिण कोरिया की किम जी ह्युन ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. टोक्यो ओलंपिक में अब एक साल से भी कम का समय बचा है और ऐसे में भारत को जल्द ही उनका विकल्प ढूंढ़ना होगा.
बुसान की रहने वाली 45 साल की किम को अपने पति रिची मेर के पास न्यूजीलैंड जाना पड़ा जिन्हें कुछ दिन पहले ‘न्यूरो स्ट्रोक’ का सामना करना पड़ा था. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इसी साल किम को अनुबंधित किया था और उनके मार्गदर्शन में ही सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने पीटीआई को बताया, ‘यह सच है, किम ने इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उनके पति काफी बीमार हैं. विश्व चैम्पियनशिप के दौरान उन्हें न्यूरो स्ट्रोक का सामना करना पड़ा. इसलिए वह वापस लौट गईं. उन्हें अपने पति की देखभाल करनी होगी, क्योंकि इससे उबरने में चार से छह महीने का समय लगेगा.’