अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की दुनियाभर में चर्चा है. देश में भी उनके भाषण पर बहस छिड़ी है, इस बीच पार्टी लाइन से अलग जाते हुए मुंबई के कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनका शुक्रिया अदा किया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम पर मिलिंद देवरा ने सोमवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री का भाषण भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमेसी को दर्शाता है. मेरे पिता मुरलीभाई की गिनती भारत-अमेरिका के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने वालों में होती है. डोनाल्ड ट्रंप की मेहमाननवाजी और भारतीय-अमेरिकियों के योगदान को स्वीकारना गर्व की बात है.’
इसी का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘शुक्रिया मिलिंद देवरा, आप बिल्कुल ठीक हैं मेरे दोस्त मुरली देवरा अमेरिका के साथ अच्छे संबंध के पक्षधर थे. अगर वो आज होते तो काफी खुश होते.