गाजियाबाद : इंदिरापुरम पुलिस ने रविवार देररात साहिबाबाद सब्जी मंडी के पास मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहे एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्कूटी, तमंचा एवं कारतूस बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित मोनू लूट की वारदात में वांछित चल रहा था और उस पर 25 हजार का इनामी घोषित था। एसएसपी सुधीर कुमार ने सोमवार बताया कि इंदिरापुरम पुलिस रविवार देररात साहिबाबाद मंडी के सामने एटलांटा जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी।
स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया रुकने के बजाय स्कूटी को विपरीत दिशा में मोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश वहीं पर गिर पड़ा, जबकि दूसरा फरार हो गया जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश की पहचान मोनू पुत्र सुरेन्द्र निवासी आर्दश नगर थाना खोड़ा, गाजियाबाद के रूप में हुई है। उस पर इंदिरापुरम थाने में लूट के चार मामले दर्ज हैं।