पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया: जम्मू

जम्मू के किश्तवाड़ से पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आंतकियों का नाम निषाद अहमद शेख, निसार और आजाद हुसैन है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिद्दीन साल 2017 और 2018 से चिनाब वैली में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की साजिश रच रहा था.

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में किश्तवाड़ में 4 आतंकी घटनाएं हुई हैं. किश्तवाड़ पुलिस, सीआरपीएफ, सेना और एनआईए की टीम की वजह से हम इन 4 मामलों को हल करने में सफल रहे हैं.

उन्होंने दावा किया, ”हमने इन मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. चंद्रकांत शर्मा (बीजेपी नेता) और उनके पीएसओ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में से एक निसार अहमद शेख है जो बीजेपी नेता अनिल परिहार की हत्या की साजिश में शामिल था.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com