जम्मू के किश्तवाड़ से पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आंतकियों का नाम निषाद अहमद शेख, निसार और आजाद हुसैन है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिद्दीन साल 2017 और 2018 से चिनाब वैली में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की साजिश रच रहा था.
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में किश्तवाड़ में 4 आतंकी घटनाएं हुई हैं. किश्तवाड़ पुलिस, सीआरपीएफ, सेना और एनआईए की टीम की वजह से हम इन 4 मामलों को हल करने में सफल रहे हैं.