सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर (रिकवरी) जुनैद खान को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बैंक परिसर के बजाए एस्ले हाल के पास बाजार में रिश्वत की रकम पकड़ी थी। सीबीआई की टीम देर रात तक आरोपी के आईएसबीटी स्थित आवास की तलाशी में जुटी थी।
सीबीआई के एसपी अखिल कौशिक के मुताबिक दून कं सल्टेंसी सर्विस के मालिक अमित वीर सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा की इंदिरानगर शाखा में रिकवरी का काम देखते हैं। उनके करीब आठ लाख रुपये के बिल स्वीकृत होने थे। आरोप है कि बैंक के सीनियर मैनेजर जुनैद खान की तरफ से बिल के भुगतान के एवज में 50 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी।
हाल में ही फर्म के खाते में सात लाख 98 हजार रुपये का भुगतान हुआ था। भुगतान के बाद सीनियर मैनेजर फर्म मालिक पर कमीशन देने का दबाव बना रहा था। इस पर पीड़ित पक्ष ने सीबीआई आफिस आकर शिकायत दर्ज करा दी। इसी आधार पर ट्रेप टीम गठित की गई।