दीपावली आने में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर लक्ष्मी अभी से मेहरबान हो चुकीं हैं। बीसीसीआई ने विदेशी दौरे पर जाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स का दैनिक भत्ता दोगुना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (CoA) ने अब से विदेशी दौरे पर जाने पर एक खिलाड़ी को रोजाना के 250 डॉलर (लगभग 17,800 रुपये) देने का फैसला किया है, जो अब तक 125 डॉलर (8,900 रुपये) प्रतिदिन थी।
साथ ही घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भी दैनिक भत्ता बढ़ा दिया गया है। विनोद राय की अध्यक्षता वाली इस कमेटी ने नई दिल्ली में कई अहम फैसले लिए। मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, अबतक भारत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए खिलाड़ियों को 100 डॉलर के बराबर रुपये मिलते थे, लेकिन अमेरिकी डॉलर की हर रोज बदलती कीमत के चलते दैनिक भत्ता तय करने का फैसला लिया गया है और अब इसका डॉलर की कीमत से कोई संबंध नहीं होगा। अब भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज के लिए रोजाना के 7500 रुपये मिलेंगे।