लखनऊ : शहर का पैडल यात्री ग्रुप 22 सितंबर को वर्ल्ड कार फ्री डे मनाने जा रहा है जिसमें सभी पैडल यात्री स्वस्थ रहने का संदेश जन-जन तक पहुंचाएँगे और प्रति सप्ताह कम से कम एक दिन साइकिल चलाने का संकल्प करवाएँगे। इस प्रोग्राम में एक साइकिल रैली निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य स्थानो तक जाएगी। आयोजन के समन्वयक आनंद किशोर पांडे ने बताया कि इस रैली की शुरुआत 22 सितंबर को 1090 चौराहे पर होगी जहां सुबह 6 बजे रैली रवाना होगी। वही रैली का समापन शर्मा चाय सेंटर लालबाग में होगा। इस दौरान हम यात्रियों को साइकिल से होने वाले स्वास्थ्य और पर्यावरण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए पर्चे वितरित करेंगे। ग्रुप जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क और बॉटनिकल गार्डन में भी आगंतुकों के बीच पर्चे का वितरण करेगा।