बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. गिरिराज सिंह ने अब नीतीश कुमार पर उनके संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार ने 18 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है, जबकि बेगूसराय में अन्य जिलों से कम बारिश होने के बावजूद भी उसे सूखाग्रस्त लिस्ट में शामिल नहीं किया गया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय का आधा हिस्सा एक तरफ जहां सूखाग्रस्त है, वहीं दूसरी तरफ आधे हिस्से में बाढ़ आई हुई है. ऐसे में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं.
बता दें कि गंगा नदी इस वक्त उफान पर है जिसकी वजह से बेगूसराय जिले से आधे हिस्से में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. गिरिराज सिंह शनिवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए मटिहानी प्रखंड पहुंचे थे.