गुजरात की तरह मध्य प्रदेश सरकार ने भी फिल्म अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है। शुक्रवार को जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया को बताया कि अभिनेता गोविंदा को प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
अमिताभ बच्चन की तरह गोविंदा भी प्रदेश की ब्रांडिंग करते नजर आएंगे। बता दें कि अमिताभ बच्चन गुजरात सरकार के ब्रांड एम्बेसडर हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में गोविंदा को काफी पसंद किया जाता है और वे अपने मनमोहक अदाकारी से यहां की खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक छटा की तरफ पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं।