जब हम-आप फ्लैट में रहते हैं या रह सकते हैं तो परिंदे क्यों नहीं! जी हां, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अनूठी पहल करते हुए पक्षियों के लिए फ्लैट्स बनाए हैं। ये बर्ड फ्लैट जीडीए की उपाध्यक्ष के आधिकारिक आवास पर बनाए गए हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक जीडीए ने पक्षियों के लिए 60 आशियाने बनाए हैं। ये फ्लैट लोहे के खंभे पर बनाए गए हैं और ऊपर छतरी बना दी गई है ताकि बरसात या धूप इत्यादि से पक्षियों का बचाव हो सके।
इस पहल को लेकर जीडीए की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा का कहना है कि इस तरह के फ्लैट बनाने के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि अपार्टमैंट में रहने वाले लोगों की प्रकृति से नजदीकियां बढ़ सकें। इस ढांचे की कीमत 2 लाख रुपये है। हम प्राइवेट बिल्डर्स से गुजारिश करेंगे कि वे हरेक अपार्टमैंट में कम से कम ऐसा एक ‘फ्लैट’ जरूर बनाएं।