दिल्ली महिला आयोग की सख्ती के बाद एमसीडी ने स्पा और मसाज सेंटर के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 13 और उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 37 स्पा-मसाज सेंटर सील कर दिए गए हैं। कई और स्पा सेंटरों पर कार्रवाई होनी है। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपनी जान को खतरा बताया है।
दक्षिणी निगम क्षेत्र में करीब 200 स्पा-मसाज सेंटर हैं। वहीं उत्तरी निगम की ओर से 53 को लाइसेंस जारी किए हैं जबकि 127 का अवैध तौर पर संचालन हो रहा है। इनमें से 78 को क्लोजर नोटिस जारी किए गए हैं।
राजधानी के स्पा-मसाज सेंटर पर दिल्ली महिला आयोग की तरफ से की गई छापामारी के बाद आयोग ने तीनों निगमों को समन जारी कर इस संबंध में रिपोर्ट सौंपने को कहा था। शुक्रवार को तीनों निगमों के अधिकारी आयोग पहुंचे।
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्पा मालिकों से अपनी जान को खतरा बताया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर स्वाति मालीवाल ने कहा है कि स्पा मालिकों की ओर से उन्हें व उनके पति को जान से मार देने की धमकियां मिल रही हैं।