अविनाश, श्लोक, अशोक, आकर्षित, प्रिंस व अभय सिंह राठौड़ के गोल्डेन पंच

जिला जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता

लखनऊ : अविनाश, श्लोक विश्वकर्मा, अशोक कुमार यादव, सौरभ पाण्डेय, आकर्षित कुमार सिंह, प्रिंस, अभय सिंह राठौड़ ने खेल निदेशालय व लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से आयोजित पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन स्वर्ण पदक जीते। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना में संपन्न इस चैंपियनशिप में समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह के अनुसार विजयी खिलाड़ियों को खेल निदेशालय की ओर से स्वर्ण विजेता को 500 रूपए, रजत विजेता को 400 व कांस्य विजेता को 300 रूपए का पुरस्कार दिया गया। एसोसिएशन के चेयरमैन सैयद रफत जुबैर रिजवी ने सभी निर्णायकों को टी शर्ट देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में अन्य पदाधिकारी अतुल अग्निहोत्री (अध्यक्ष), आरआर अययर, नरेंद्र सिंह बिष्ट, मो.नसीम कुरैशी, विशाल राज सिंह (कोषाध्यक्ष) आदि उपस्थित थे।

फाइनल के परिणाम इस प्रकार हैं-
46-49 किलोग्राम वर्गः स्वर्णः अविनाश कुमार, रजतः शिवा द्विवेदी, कांस्यः ऋतिक तिवारी व दिनेश। 49-52 किलोग्राम वर्गः स्वर्णः श्लोक विश्वकर्मा, रजतः हर्ष रावत। 52-56 किलोग्राम वर्गः स्वर्णः अशोक कुमार, रजतः श्रवण थापा, कांस्यः पफहीम खान। 56-60 किलोग्राम वर्गः स्वर्णः सौरभ पाण्डेय, रजतः कौशल वर्मा, कांस्यः आकाश शर्मा। 60-64 किलोग्राम वर्गः स्वर्णः आकर्षित सिंह, रजतः विनीत सिंह। 64-69 किलोग्राम वर्गः स्वर्णः प्रिंस, रजतः तुषार, कांस्यः बिपिन कुमार। 81-91 किलोग्राम वर्गः स्वर्णः अभय सिंह राठौड़ रजतः कार्तिकेय सिंह।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com