‘‘जो महीनों जेल में बिता चुके वे पूछ रहे कि मैंने क्या किया: शरद पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो जेल जा चुके हैं उन्हें शरद पवार की उपलब्धियों के बारे में सवाल नहीं उठाना चाहिए. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 2010 में सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया था.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘शरद पवार ने क्या किया है, इसे लेकर (उनकी पार्टी) बीजेपी से एक नेता सवाल कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बात कहना चाहूंगा कि शरद पवार कभी जेल नहीं गया है, चाहे उसने जो भी अच्छी या बुरी चीज की हो.’’ पवार ने कहा, ‘‘जो महीनों जेल में बिता चुके हैं वे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है. (केंद्रीय) कृषि मंत्री के तौर पर मैंने किसानों की कर्जमाफी के लिये 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी.’’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com