पाकिस्तान के क्रिकेटर्स हमेशा अपनी फील्डिंग को लेकर मजाक का विषय बने रहते हैं. वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ हार के बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खराब फील्डिंग की वजह से फैंस के निशाने पर आ गए थे. पाकिस्तान के नए मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने पाकिस्तानी टीम की इस कमजोरी को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो खिलाड़ियों को बिरयानी और मिठाइयों का सेवन करने से मना कर दिया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक प्रशंसक ने कहा था कि मैच से पहले यह सभी खिलाड़ी पिज्जा और बर्गर खाते रहे, जिसके कारण यह फील्ड पर धीमे नजर आए. रिपोर्ट के अनुसार, मिस्बाह ने राष्ट्रीय कैम्प और घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव करने की मांग की है ताकि टीम में नया फिटेनस कल्चर लाया जाए. उन्होंने खिलाड़ियों को बिरयानी और मिठाइयां खाने से मना किया है.
पाकिस्तान के पत्रकार साज सद्दीक ने ट्वीट किया, “खबरों के अनुसार, मिस्बाह-उल-हक ने घरेलू टूनार्मेट और राष्ट्रीय कैम्प में खिलाड़ियों के लिए खाने की योजना को बदल दिया है. अब खिलाड़ियों के लिए बिरयानी या मिठाइयां नहीं होगीं.”