बीते शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. आयुष्मान खुराना और नुशरत भरूचा स्टारर फिल्म ने 4 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ड्रीम गर्ल के आंकड़े साझा करते हुए लिखा- फिल्म को सफलता मिल रही है. चौथे दिन कमाई में थोड़ी बहुत गिरावट आई है. शुक्रवार को फिल्म ने 10.05 करोड़, शनिवार को 16.42, रविवार को 18.10 करोड़ और सोमवार को फिल्म ने 7.43 करोड़ का कलेक्शन किया. भारत में ड्रीम गर्ल ने कुल 52 करोड़ कमा लिए हैं.