चेन्नई की गलियों से निकली ‘फिरकी’ ने विश्व क्रिकेट में ऐसी धूम मचाई कि बड़े से बड़े बल्लेबाज पस्त होते दिखे. जी हां! बात हो रही है टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की, जिन्होंने कभी टेनिस गेंद से स्पिन के गुर सीखे थे. अश्विन आज (मंगलवार) 33 साल के हो गए. उनका जन्म 17 सितंबर 1986 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था.
अश्विन फिलहाल सीमित ओवरों के प्रारूप की भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्हें एक तरफ बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा से कड़ी टक्कर मिल रही है, तो दूसरी तरफ कलाई के स्पिनरों की जोड़ी- युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता. और अब नवोदित ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और लेग स्पिनर राहुल चाहर को कप्तान विराट कोहली आजमाना चाहते हैं.
अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं. लेकिन यह तय नहीं है कि उन्हें 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के अंतिम-11 खिलाड़ियों में मौका मिलेगा या नहीं.