कश्मीर के हालात को लेकर गृह मंत्रालय में इस वक्त बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया एजेंसियों के कई आला अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीमापार से घुसपैठ और आंतकियों द्वारा लोगों को डराये जाने से निपटने के उपायों पर चर्चा हो रही है.
इस बैठक के अहम मुद्दे आतंकियों की तरफ से मौजूदा हालात में लोगों में जो दहशत कायम की गई है उसे खत्म करना और लांच पैड के जरिए आंतकियों की घुसपैठ रोकना है. इससे पहले कल जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी.