केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उद्योग जगत के लोग मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) से डरें नहीं और दुनिया का सामना आत्मविश्वास के साथ करें. उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार में अपनी मौजूदगी बढ़ानी है तो सख्त फैसलों के लिए तैयार रहना होगा.
बोर्ड ऑफ ट्रेड की दूसरी बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली में गुुुरुवार को पीयूष गोयल ने कहा कि जरूरी नहीं कि सभी आयात बुरे हों और हमें जरूरी और गैर जरूरी में बांटकर आयात की इजाजत देनी होगी ताकि देश की जनता की मदद हो सके. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का मुक्त व्यापार समझौतों के बारे में यह सकारात्मक संकेत ऐसे समय में आया है, जब पूर्वी दुनिया के 16 देशों के प्रतिनिधि एक बड़े व्यापारिक समझौते- द रीजनल कॉम्प्रीहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) को अंतिम रूप देने के लिए 14-15 सितंबर को दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं.