महाराष्ट्र में चुनाव के मद्देनजर माहौल बनाने में जुटी बीजेपी की जनादेश यात्रा फिर से निकलेगी. दो चरण पूरे होने के बाद अब 13 सितंबर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तीसरे चरण की यात्रा पर निकलेंगे. बताया जा रहा है कि दो चरणों में डेढ़ सौ सीटें कवर कर चुके मुख्यमंत्री फडणीस अब आखिरी चरण में शेष 138 सीटों पर फोकस करेंगे. तीसरे चरण में बीजेपी पश्चिम महाराष्ट्र और कोंकण आदि क्षेत्रों को कवर करने पर फोकस करेगी. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं.
विदर्भ के अमरावती जिले से एक अगस्त से शुरू हुई जनादेश यात्रा का पहला चरण नौ अगस्त को पूरा हुआ था, वहीं 17 से शुरू होकर 31 अगस्त को दूसरे चरण की यात्रा का समापन हुआ था. दूसरे चरण की यात्रा के समापन मौके पर एक सितंबर को महाराष्ट्र पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोलापुर में बड़ी रैली कर फडणवीस की ओर से बनाए चुनावी माहौल को और धार दी थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 32 जिलों से गुजरने वाली कुल 4,384 किलोमीटर की जनादेश यात्रा में अब तक मुख्यमंत्री फडणवीस 2649 किलोमीटर कवर कर चुके हैं.