विकास, मोहित व शेरू यादव ने जीता प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान
गाजियाबाद : बम्हैटा गांव में सोमवार को आयोजित 80वें परम्परागत दंगल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के आए पहलवानों ने अपनी ताकत का अहसास किया। दंगल में विकास,मोहित व शेरू यादव ने जीता प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया और अपनी ताकत का लोहा मनवाया। मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी ने पहलवानों को पुरस्कार वितरित किए। दंगल में नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ व बुलंदशहर के अलावा दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान हिमाचल आदि बहुत से प्रदेशो के पहलवानो ने भाग लिया।
दंगल का संचाल हिन्दू स्वाभिमान के राष्टीय महामंत्री अनिल यादव ने किया। कुश्ती का आयोजन बम्हेटा में नव निर्मित युवा संगठन ने कराया। जगदीश कुश्ती अकेडमी के संचालक व आयोजन के संरक्षक राजेश पहलवान ने आयोजन को पूर्ण सहयोग देते हुए गांव की कुश्ती व अन्य खेलों को हर प्रकार मदद करने की घोषणा की। दंगल में 500 से 21 हजार रुपये तक के जोड़ की कुश्ती कराई । आयोजन समिति में मुख्य रूप से कुणाल यादव, प्रमोद यादव, रोहित यादव विजय यादव आदि मौजूद रहे।