भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद राकेश सिन्हा भी बंदर के हमले का शिकार हो गए. दिल्ली के शाहजहां रोड पर स्थित सरकारी आवास पर राकेश सिन्हा को बंदर ने काट लिया. इसके बाद राकेश सिन्हा ने कहा कि पहले बंदर गमले और सामान को नुकसान पहुंचाते थे, पर अब हम लोगों पर हमला करने लगे हैं. मैं भी 28 अगस्त को इसका शिकार हुआ. मुझे भी बंदर ने काटा. मेरे चार स्टाफ बंदर के डर से छोड़कर चले गए.
राकेश सिन्हा ने कहा कि बंदर के काटने से रैबिज और एड्स दोनों का ख़तरा रहता है. उन्होंने पशुओं के अधिकारों को नुक़सान पहुंचाए बिना बंदरों को निकालने की ज़रूरत पर जोर दिया है. राकेश सिन्हा ने कहा कि बंदरों की वजह से चारों तरफ असुरक्षा का माहौल कायम रहता है. इस समस्या को दूर करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय को पहल करनी चाहिए. इस मुद्दे पर हम सरकार को पत्र लिखने जा रहे हैं.