मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गायों को गोद लेने की नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है. इसके तहत एनआरआई और कंपनी के बाद अब सामान्य व्यक्ति भी गौशाला की गायों को 15 दिन से लेकर जीवनभर के लिए गोद ले सकते हैं. प्रदेश सरकार की इस योजना का नाम ‘प्रोजेक्ट गौशाला’ है.
इस व्यवस्था के तहत एक गाय को जीवनभर के लिए गोद लेने पर तीन लाख रुपए खर्च करने होंगे वहीं, एक साल के लिए गोद लेने की कीमत 21 हजार रुपए होगी. एक महीने के लिए गाय को गोद लेने के लिए 2100 और 15 दिन के लिए 1100 रुपए खर्च करने होंगे.
अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत एनआरआई से लेकर सामान्य व्यक्ति तक वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए पैसे डोनेट कर सकेंगे. हालांकि, वेबसाइट और मोबाइल एप के बनाने की प्रक्रिया अभी चल ही रही है और इसने अभी काम करना शुरू नहीं किया है.