ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की एक गेंद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को जा लगी.
मिशेल स्टार्क की 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली एक गेंद रूट के प्राइवेट पार्ट पर जा लगी. जिसके बाद रूट का पहना हुआ एल गार्ड भी टूट गया. मिचेल स्टार्क की यह गेंद इतनी तेज थी कि रूट के एल गार्ड के दो टुकड़े हो गए.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अगर एल गार्ड नहीं पहना होता तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी. एल गार्ड पहनने के बावजूद गेंद लगने के बाद रूट काफी देर तक घुटनों के बल बैठे रहे. बाद में दर्द कम होने पर वे उठे और उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी.