दिल्ली से देश को बहुत सारी उम्मीदें: प्रणब मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए जितना जरूरी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) है, उतना ही जरूरी आम लोगों के लिए हैपीनेस प्रोग्राम है।

पूर्व राष्ट्रपति ने  बृहस्पतिवार शाम एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पुस्तक का विमोचन करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनकी कैबिनेट, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे।

शिक्षा नाम की पुस्तक की तारीफ करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि कोई सिद्धांत न होने की वजह से यह किताब बेहतर है। इसमें ऐसी बातों पर रोशनी डाली गई है, जिन पर हकीकत में काम हो रहा है। यह पुस्तक न सिर्फ शिक्षकों, बल्कि छात्रों व आम लोगों के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से देश को बहुत सारी उम्मीदें हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com