उमर अकमल कभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टॉप बैटिंग टैलेंट्स हुआ करते थे लेकिन आज वो अपने फॉर्म और टीम से बाहर होने को लेकर जूझ रहे हैं. 29 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग भी किया है. लेकिन जिस तरह से विराट को अपने बोर्ड से हमेशा सपोर्ट मिलता रहा है वैसे अकमल को नहीं मिला. अकमल ने साल 2009 में डेब्यू किया था जहां वो अबतक कुल 16 टेस्ट, 121 वनडे, 82 टेस्ट खेल चुके हैं. इस दौरान उनके 6000 रन हैं.
विराट कोहली और अपनी तुलना को लेकर अकमल ने कहा कि, ” उनका क्रिकेट बोर्ड उन्हें सपोर्ट करता है. वो शुरू से ऐसा करता आ रहा है लेकिन मेरे साथ ये कभी नहीं हुआ. आपको भी पता है कौन से बोर्ड सपोर्ट करता है और कौन नहीं. मैं बोर्ड से रिक्वेस्ट करूंगा कि वो खिलाड़ियों का सपोर्ट करें. क्योंकि अगर आपने किसी बड़े खिलाड़ी में निवेश किया है तो उसे बड़े टूर्नामेंट से पहले ड्रॉप न करें.