ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 44 ओवर का खेल ही हो पाया. लेकिन मैच के दौरान अजीबो गरीब स्थिति उस वक्त आ गई मैच स्टंप्स पर बिना बेल्स के खेला गया. क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा मौका था जब मैच के कुछ ओवर में स्टंप्स पर बेल्स मौजूद नहीं रहे.
पारी के 32वें ओवर में अंपायर्स ने स्टंप्स से बेल्स हटाने का फैसला किया. दरअसल तेज हवा के चलते बेल्स बार-बार स्टंप्स से गिर रहे थे और इसलिए मैच को चालू रख पाना बेहद मुश्किल हो गया. अंपायर्स ने मैच को चालू रखने के लिए स्टंप्स से बेल्स ही हटा दिए.