स्टिंग प्रकरण में सीबीआई की कार्रवाई के बन रहे आसार के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर न्यायालय पर भरोसा और सत्य की जीत होने की बात कही। रावत ने सीबीआई के लिए तीखे शब्दों का प्रयोग किया। नई टिहरी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए रावत ने कहा, ‘सीबीआई अपने मालिक के आदेश का पालन कर रही है।’
उन्होंने सीबीआई के लिए कहा कि कहीं भविष्य में उसे उपहास का पात्र न बनना पडे़। दूसरी तरफ, इस मामले में धीरे धीरे कांग्रेस का संगठन हरीश रावत के पक्ष में लामबंद होता नजर आ रहा है। देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने दो टूक शब्दों में कहा कि हरीश रावत पर सीबीआई एफआईआर दर्ज कराती है, तो सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया जाएगा।